घाटीगांव इलाके में दंपत्ति से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, लूट के माल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

ग्वालियर,,,,, ग्वालियर के घाटीगांव इलाके में हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लूट का माल भी बरामद किया है हालांकि वारदात को अंजाम देने में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है एडिशनल एसपी देहात जयराम कुबेर ने जानकारी देते हुए बताया कि घाटीगांव इलाके में हुई लूट की इस वारदात को 48 घंटे के अंदर ट्रेस कर दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और उनसे लूटे गए जेवरात बरामद किए गए हैं आरोपियों द्वारा बाइक सवार दंपत्ति के साथ लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया था पुलिस ने लूट की वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जप्त कर लिया है घटना का एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के नाम हनुमंत सिंह निवासी घाटीगांव और कुलदीप बघेल निवासी पनिहार बताए गए हैं पुलिस फिलहाल चोरी और लूट की अन्य वारदातों का पता लगाने आरोपियों से पूछताछ कर रही है.