इंटरस्टेट बदमाश दिग्गी उर्फ दिग्विजय ग्वालियर से गिरफ्तार अवैध माउजर और जिंदा राउंड बरामद

ग्वालियर.
क्राईम ब्रांच ने राजस्थान से फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया आरोपी राजस्थान में दुष्कर्म, पाक्सो एंव एससी एसटी एक्ट के प्रकरण में फरार वारंटी है। वह पुलिस बचने के लिये ग्वालियर में ग्राम हुरावली थाना सिरोल में छिपा हुआ था। दरअसल राजस्थान के पोस्को एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा बदमाश थाना सिरोल के ड्रीम पब्लिक स्कूल सिद्ध बाबा मंदिर न्यू हुरावली मेहरा टोल के पास हथियार लेकर किसी संगीन वारदात करने की नीयत से पहुंचा था जिसके बाद थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अमरसिंह सिकरवार के नेतृत्व में टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति के पास से 315 बोर की लोडेड रायफल मिली। पकडे गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब से 05 जिन्दा राउण्ड मिले जिनके संबंध में पुलिस द्वारा वैध लायसेंस मांगा गया तो उसके पास वैध लायसेंस न होना पाया गया। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया। पकडे गये बदमाश से पूछताछ में उसने खुद को चांदपुरा जिला धौलपुर राजस्थान का रहने वाला बताया। उसने बताया कि वह राजस्थान के थाना बाडी में दुष्कर्म पाक्सो एंव एससी एसटी एक्ट के प्रकरण में फरार वारंटी है। वह पुलिस बचने के लिये ग्वालियर में ग्राम हुरावली थाना सिरोल में छिपा हुआ था। पकडे गये बदमाश के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना राजस्थान पुलिस को भी दे दी गई है जिसके बाद बाड़ी पुलिस ग्वालियर के लिए रवाना हो चुकी है.