सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत से गुस्साई मां ने आप नेत्री रुचि गुप्ता से की मारपीट, पुलिस ने कराया बीच-बचाव, रुचि गुप्ता की कार से हुई थी दुर्घटना

ग्वालियर.
आप नेता रुचि गुप्ता के साथ यूनिवर्सिटी थाने में एक महिला ने मारपीट कर दी। जिस महिला ने आप नेता के साथ मारपीट की है, उसके बेटे की सड़क हादसे में मौत हुई थी। वह कार रुचि गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसके चलते इस मामले में यूनिवर्सिटी थाने के एसआइ ने नोटिस देने के लिए रुचि गुप्ता को बुलाया था। तभी मृतक की मां यहां आ गई और उसने रुचि के साथ मारपीट कर दी। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
सीएसपी यूनिवर्सिटी सर्किल रत्नेश सिंह तोमर ने बताया कि आप पार्टी नेता रुचि गुप्ता की कार से कुछ दिनों पहले आशा राणा के बेटे को टक्कर लगी थी। इस हादसे में आशा के बेटे की मौत हो गई। कार चालक पर एफआइआर दर्ज की गई थी। जब नंबर से पड़ताल की तो वह रुचि गुप्ता की निकली। इस मामले में एफआइआर दर्ज की गई थी, चूंकि जो धारा लगी है, उसमें नोटिस देकर आरोपी को छोड़ दिया जाता है इसलिए रुचि गुप्ता को एसआइ रुद्र पाठक ने बुलाया था। वह यहां आई, इसी दौरान आशा राणा भी आ गई। किसी बात पर कहासुनी हुई इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। आशा ने रुचि के साथ मारपीट कर दी। हंगामा बढ़ने पर महिला पुलिस बुलाई गई। रुचि गुप्ता की शिकायत पर आशा पर एफआइआर दर्ज की गई।