प्रॉपर्टी नाम नहीं करने से नाराज बेटे ने पीट पीट कर ली थी पिता की जान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर,,,,,, डबरा थाना क्षेत्र के अरु गांव में हुए फार्मर चौकीदार की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के सगे बेटे ने की थी हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद सामने आया है पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार रक्तरंजित कपड़े और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है.
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डबरा थाना क्षेत्र के अरु गांव में कृषि फार्म हाउस की झाड़ियों में 19 मई को शंकरलाल नाम के व्यक्ति का शव मिला था जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा कि मृतक का उसके बेटे से ही विवाद चल रहा है पुलिस ने बेटे से पूछताछ की तो उसने पिता की हत्या से इनकार कर दिया लेकिन बाद में पुलिस ने जब गहराई से जांच पड़ताल की तो बेटे की पोल खुल गई जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया पुलिस हिरासत में आए बेटे ने बताया कि पिता द्वारा उसकी संपत्ति उसके नाम नहीं की जा रही थी जिसके कारण पिता से विवाद था जिसके चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से घटना में प्रयुक्त लाठी पत्थर और रक्त रंजित उसके कपड़े भी बरामद कर लिए हैं आरोपी पर एलआईसी के दस्तावेज भी मिले हैं जो घटना के बाद आरोपी पिता की अलमारी से लेकर गया था मृतक शंकरलाल फार्म हाउस में पत्नी के साथ चौकीदार की नौकरी करता था पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को माननीय न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.