भदावना घाट पर मनेगा मां नर्मदा का प्राकट्य उत्सव भागवत कथा के साथ होगा नौ कुंडीय महायज्ञ
May 26, 2023

ग्वालियर.
ग्वालियर की गंगा दास की बड़ी साला से जुड़े भदावना धाम पर 29 मई से 5 जून तक मां नर्मदा का प्राकट्य उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा इस मौके पर भदावना घाट पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा और नौ कुंडीय महायज्ञ का महा आयोजन होने जा रहा है आयोजन की जानकारी देते हुए श्री गंगा दास की शाला के महंत रामसेवक दास महाराज ने बताया कि बड़े गुरु की असीम तपस्या के बाद भदावना घाट पर मां नर्मदा का प्राकट्य उत्सव हुआ था इसी तरह पर यह धार्मिक आयोजन होने जा रहा है जिसमें निर्मोही अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मदन मोहन द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा जिसमें देशभर के साधु संत जुड़ेंगे और 5 जून को भंडारा प्रसादी वितरण किया जाएगा जिसमें उन्होंने शहर भर के सभी श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील भी की है.