बेटे पर लड़की छेड़ने का झूठा आरोप लगाकर मारपीट करने से आहत होकर शताब्दीपुरम में पिता ने लगाई थी फांसी, आधा दर्जन लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज

ग्वालियर.
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के महावीर नगर में मार्च के महीने में एक व्यक्ति द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में मर्ग जांच के बाद पुलिस ने मृतक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है इसके साथ ही पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महाराजपुरा थाना क्षेत्र के महावीर नगर में 2 मार्च को राधा कृष्ण नाम के व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी इस मामले में राधा कृष्ण की पत्नी ने पड़ोस में ही रहने वाले आधा दर्जन लोगों पर आरोप लगाया था कि उनके बेटे द्वारा लड़की छेड़ने के झूठे आरोप को लेकर पड़ोसियों द्वारा मृतक और उनके परिवार के साथ मारपीट की गई थी इस घटना से आहत होकर मृतक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ऐसे में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले रिंकू जीतू हरनाम सौरभ सचिन और लखन के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच सीएसपी स्तर के अधिकारी को दी गई है जिससे आगे की विवेचना पूरी हो सके.