ग्वालियर से भोपाल जा रहे अवैध हथियार का धंधा करने वाले इंटरस्टेट तस्कर को सीआईडी ने पकड़ा

ग्वालियर.
खरगौन के सिकलीगरों के जरिये अवैध हथियार का धंधा करने वाले इंटरस्टेट तस्कर को पकड़ा गया है। वह ग्वालियर का रहने वाला है और खरगौन पुलिस को उसकी तलाश थी। ग्वालियर की सीआइडी टीम की मदद से उसे पकड़ा गया है। वह शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर से भोपाल के लिए सवार हुआ था। सीआइडी की टीम ग्वालियर से ही सवार हुई और उसका पीछा किया। उस पर पूरे रास्ते निगाह रखी गई। जैसे ही वह भोपाल स्टेशन पर उतरा तो उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे खरगौन पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
ग्वालियर का रहने वाला है आरोपित
ग्वालियर का रहने वाला अभिषेक नाम का युवक खरगौन के सिकलीगरों के जरिये अवैध हथियार का कारोबार करता है। वह इंटरस्टेट तस्कर बताया गया है। लंबे समय से उसकी तलाश खरगौन पुलिस को थी। इसी के चलते उसकी तलाश चल रही थी। इस आपरेशन में ग्वािलयर सीआइडी टीम को भी शामिल किया गया। ग्वालियर सीआइडी टीम को खबर लगी कि तस्कर अिभषेक ग्वालियर से भोपाल जा रहा है। वह सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना हुआ। शताब्दी एक्सप्रेस में उसके पीछे ही सीआइडी टीम भी लग गई। पूरे रास्ते उस पर निगाह रखी। भोपाल में वह जैसे ही उतरा तो सीआइडी की टीम ने खरगौन पुलिस की टीम के साथ मिलकर उसे दबोच लिया। फिर उसे पकड़कर खरगौन पुलिस अपने साथ ले गई। अब उससे पूछताछ की जा रही है।