रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो चालक ने किए स्टंट, खतरे में डाली स्टेशन आने वाले यात्रियों की जान, वीडियो हुआ वायरल
May 26, 2023

ग्वालियर
ट्रैफिक पुलिस की तमाम समझाइश और कोशिशों के बावजूद ऑटो चालकों द्वारा खुद की और यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए ऑटो से स्टंट और कला बाजी की जा रही है ऑटो चालक द्वारा किए गए स्टंट का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वायरल वीडियो ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर का है जहां प्लेटफार्म नंबर चार के बाहर ऑटो चालक द्वारा ऑटो से स्टंट दिखाए गए इस दौरान रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री भी यहां से गुजरते रहे गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई ऑटो चालक द्वारा दिखाई गई इस कलाबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके आधार पर पुलिस संबंधित ऑटो चालक की तलाश कर रही है.