हाईवे पर ढाबों पर शराब परोसने वालों पर चला पुलिस का डंडा, दर्जनभर से अधिक होटल ढाबा और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई

ग्वालियर
अवैध शराब पीने और पिलाने वालों के विरुद्ध आबकारी विभाग की करवाई से देर रात हड़कंप मच गया भारी संख्या में पुलिस बल लेकर निकले आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध शराब के विक्रय और मद्यपान के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् हाइवे पर संचालित होटल और ढाबों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान तलाशी लेने पर करीब दर्जन वाले स्थानों से अवैध शराब बरामद कर 15 प्रकरण दर्ज किए गए।
ऑपरेशन नशा मुक्ति के तहत ग्वालियर आबकारी विभाग द्वारा देर रात शहर के हाईवे पर संचालित ढाबा रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट पर छापामार कार्रवाई की गई. स्थानीय पुलिस बल के साथ में लेकर आबकारी विभाग की टीम ने एक साथ अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दर्जनभर होटल ढाबा और रिजॉर्ट को चेक किया जिनमें से कई होटल और ढाबों पर अवैध रूप से शराब यहां आने वाले ग्राहकों को परोसी जा रही थी जिस पर आबकारी विभाग की टीम में आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब को हो जहां जब तक किया है तो वही संबंधित होटल ढाबा और रिजल्ट संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है देर रात हुई इस कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने होटल पंडित ,AN 11रिसोर्ट , नीलकांठ, हवेली, होटल और रिसॉर्ट सहित ढाबा पर संचालित छोटे छोटे होटलों को भी चेक किया था आबकारी विभाग की टीम की इस कार्रवाई से देर रात हड़कंप की स्थिति बन गई थी.