किराना दुकान के गोदाम में भीषण आग से लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
May 25, 2023

ग्वालियर. डबरा कस्बे में सुबह करीब आठ बजे किराना दुकान के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। आग को बुझाने के लिए फायरब्रिगेड की टीम पहुंची। टीम को आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे से अधिक का समय लग गया।
घटनाक्रम के मुताबिक ओवर ब्रिज रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित किराने की दुकान के ऊपर बने गोदाम में सुबह करीब 8 बजे आग लग गई। यह गोदाम परसराम किशनचंद किराना स्टोर की दुकान का था। दुकान के ऊपर ही पहली मंजिल पर गोदाम बनाया गया था। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है। लेकिन बताया जाता है कि नुकसान करीब 5 से 8 लाख के बीच का हुआ है।