मारपीट के मामले में भाजपा कार्यकर्ता के बेटे और पत्नी को झूठा फंसाने के विरोध में थाने पर भाजपा नेताओं का हंगामा

ग्वालियर ,,,, ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में भाजपा ओबीसी मोर्चा से जुड़े एक पदाधिकारी की पत्नी और बेटे से मारपीट करने और कर्जे की रकम वापस मांगने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है जिसके बाद फरियादी पक्ष जब मामले की शिकायत करने गोले का मंदिर थाना पहुंचा तो यहां आरोपी पक्ष भी पहले से पहुंच गया और फरियादी पर ही उल्टे आरोप लगा दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पक्ष को छोड़कर फरियादी पक्ष को थाने पर बिठा लिया मामले की जानकारी जब भाजपा महाराणा प्रताप मंडल से जुड़े पदाधिकारियों को लगी तो वह भी थाने पहुंच गए और थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया गया बताया गया है ओबीसी मोर्चा से जुड़े मुरारी कुशवाह का कुछ दिनों पूर्व निधन हो चुका है और उन्होंने तुलसी कुशवाहा नाम के व्यक्ति को ₹100000 दिए थे और अब तुलसी कुशवाहा की नियत बदल गई है और वह रुपए नहीं लौटा रहे हैं और जब मुरारी कुशवाहा की पत्नी और बेटे रुपए वापस मांगने पहुंचे तो उनके साथ ना सिर्फ मारपीट की गई बल्कि थाने में झूठी शिकायत भी की गई जिसके चलते बीजेपी ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी भी थाने पर पहुंच गए और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.