Now Reading
जहर खाकर थाने पहुंची महिला ने वकील पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, पुलिस के हाथ पांव फूले पहुंचाया अस्पताल

जहर खाकर थाने पहुंची महिला ने वकील पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, पुलिस के हाथ पांव फूले पहुंचाया अस्पताल

 

ग्वालियर.

इंदरगंज थाना पुलिस में सुनवाई न होने पर महिला ने टीआई के चैंबर में जहर खा लिया। जिसको लेकर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन फानन में महिला को जेएएच के आइसीयू में भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने देर रात आरोपी वकील पर दुष्कर्म और उसके साथियों पर मारपीट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है

पुलिस ने बताया कि महिला का नाम आरती शर्मा उम्र 34 साल है। यह मकोड़ा टेकनपुर की रहने वाली है।उसका एडवोकेट नीरज भार्गव के साथ अफेयर है। जिसको लेकर वह हर बार उनकी शिकायत लेकर आईं और मांग की गई कि उसकी नीरज से विवाह कराया जाए। पुलिस ने हर बार उससे शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा, जिस पर वह कभी तैयार नहीं हुई। बीते रोज तो उसने शिकायत न करने के लिए लिखित में भी दिया। फिर अचानक मंगलवार की रात वह आठ बजे आ गई और टीआइ के चैंबर में पहुंचकर कहा कि उसके साथ धोखा हुआ है, वह जहर खा रही है। बातों ही बातों में महिला ने जहर पी लिया। नीरज भार्गव बार एसोसिएशन में सचिव का चुनाव लड़ चुके है और एमपी नगर में निवासरत हैं।पुलिस ने बताया कि महिला ने पूर्व में बताया उसका विवाह टेकनपुर में हुआ था । वह अधिवक्ता नीरज भार्गव के संपर्क में आ गई, तो अफेयर चालू हो गया। नीरज उसे बहलाफुसलाकर ग्वालियर लेकर आया और यहां पर आकर रखने लगा। अब शादी के लिए बोल रही हूं तो वह शादी नहीं कर रहा है। सोमवार और रविवार को भी महिला थाने में शिकायत करने पहुंची थी। देर रात थाने में महिला द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा किए जाने के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाते हुए उसकी शिकायत पर आरोपी वकील पर दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top