Now Reading
बुजुर्ग को घर से बेदखल करना चाहता है बेटा, पीड़ित बुजुर्ग नहीं एसपी से मिल बेटे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की

बुजुर्ग को घर से बेदखल करना चाहता है बेटा, पीड़ित बुजुर्ग नहीं एसपी से मिल बेटे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की

 

ग्वालियर.

-ग्वालियर 75 साल के बुजुर्ग को किसी और से नहीं बल्कि अपने ही बेटे से जान का खतरा है। कैंसर से जूझ रहे पिता गुलजार सिंह ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे बेटे शिवा सिंह ने इस कदर प्रताड़ित कर रखा है कि वह कभी भी उनकी हत्या कर सकता है। वह कैंसर से जूझ रहे और उनकी आखिरी स्टेज है। 75 साल के इस बुजुर्ग ने कहा है कि वह पिछले दिनों ही राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल दिल्ली से अपना इलाज कराने के बाद 1 मई को पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के पंजाबी पुरा में स्थित अपने घर आए थे लेकिन यहां बेटे ने उसके साथ मारपीट की बल्कि तलवार लेकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी ।यह पहला मौका नहीं है वह आए दिन इसी तरह से उन्हें प्रताड़ित करता है और घर से निकल जाने की धमकी देता है। बुजुर्ग गुलजार सिंह ने कहा है कि वह अपने घर में लेट्रिन बाथरूम बनवा रहे हैं लेकिन उनका लड़का शिवा सिंह यह बनने नहीं दे रहा है। वह कहता है कि उनका घर में कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा छोटे बेटे शमशेर सिंह को उन्होंने अपनी देखरेख के लिए दिल्ली से ग्वालियर बुलाया था । लेकिन उसे भी बड़े भाई ने डरा धमकाकर यहां से भगा दिया अब बुजुर्ग अपनी किस्मत के सहारे जी रहे हैं ऐसे में उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया है ।पुलिस अधिकारियों ने उनकी बात सुनने के बाद पुरानी छावनी थाने के प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि वह इस मामले में उचित कार्रवाई करें।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top