कारोबारी के घर से लाखों रुपये के गहने चोरी, काम करने वाली बाई ने ही की वारदात, पुलिस ने हिरासत में लिया

ग्वालियर.
पाश कालोनी हरिशंकर पुरम में रहने वाले कारोबारी के घर से लाखों रुपये के गहने चोरी हो गए। गहने चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके घर में काम करने वाली बाई ही निकली। इस मामले में झांसी रोड थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। बाई को पूछताछ के लिए थाने में बैठाया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। गहनों की कीमत करीब पांच लाख रुपये है।
हरिशंकर पुरम में रहने वाली शैलजा गुप्ता के पति कारोबारी हैं। उनके घर से अलमारी में रखे करीब ₹500000 कीमत के गहने चोरी हो गए। शादी में जाने के लिए जब उन्होंने गहने निकालने के लिए अलमारी खोली तो गायब थे। पूरे घर में गहने ढूंढे लेकिन गहने नहीं मिले। उसी दिन से बाई भी गायब हो गई। उन्हें शक हुआ और बाई से संपर्क किया तो उसने फोन भी नहीं उठाया। इसके बाद यह लोग झाँसी रोड थाने पहुंचे और एफ आई आर दर्ज करवाई। पुलिस अधिकारियों का कहना है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। ऐसे में लोगों को आगाह किया है कि नौकर रखने से पहले सावधानी रखें, क्योंकि ऐसे कई मामले हाल ही में सामने आए हैं, जिसमें नौकर ही आरोपी निकले। नौकर रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है। जब कोई वारदात होती है तो पूर्व से ही जानकारी हमारे पास होती है, इससे आरोपित को पकड़ने में आसानी होती है। हर गतिविधि पर भी जरूर नजर रखें।