शिक्षा विभाग ने 5वीं-8वीं के रिजल्ट में मानी गड़बड़ी, एक-दो विषय में फेल छात्रों की दोबारा चेक होगी कापियां

भोपाल.
प्रदेश के करीब 265 स्कूलों का पांचवीं व आठवीं का रिजल्ट शून्य आया है। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग जांच कर रहा था। राज्य शिक्षा केंद्र में रिजल्ट संबंधी विसंगतियों को लेकर काफी शिकायतें मिली थी। अब जाकर राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवीं-आठवीं के रिज्लट में गड़बड़ी मान ली है। अब बोर्ड पैटर्न पर आयोजित पाचवीं-आठवीं की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल छात्रों की दोबारा कापियां चैक होगी। उत्तरपुस्तिकाओं के पुर्नमूल्यांकन को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने मंगलवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए है।
जारी निर्देशों में कहा गया है कि राज्य शिक्षा केंद्र ने ऐसे बच्चों की सूची डीपीसी, बीआरसी और केंद्र प्रभारी को उपलब्ध करा दी है, जो एक या दो विषय में फेल हुए हैं। केंद्र प्रभारी इन बच्चों की उत्तरपुस्तिकाओं को निकलवाकर कापी जांचने की प्रक्रिया शुरू करवाएंगे। 26 मई से 30 मई तक ऐसे विद्यार्थी जो एक या दो विषय में फेल हुए हैं, उनकी कापी का रीवेल्यूवेशन, रीटोटलिंग और रीएंट्री का काम किया जाएगा। संशोधित रिजल्ट पांच जून को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में पहले जो अंक मिले थे उसे कम नहीं किया जाएगा। पांच जून के रिजल्ट के बाद भी यदि किसी विद्यार्थी को लगता है कि उसकी कापी की जांच सही नहीं हुई है तो वह अपनी कापी का अवलोकन कर सकता है।