ग्वालियर विधानसभा के लोगों ने सुनील शर्मा के नेतृत्व में निगम मुख्यालय पर जन समस्याएं दूर करने दिया ज्ञापन
May 23, 2023

ग्वालियर,,,,,, ग्वालियर विधानसभा में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने निगम मुख्यालय पहुंचकर निगम अधिकारियों को जन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए ज्ञापन दिया गया कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने कहा कि ग्वालियर के मेवाती मोहल्ला इलाके में पिछले कई दिनों से सड़क खस्ताहाल हालत में हैं इसके साथ ही ग्वालियर विधानसभा के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति समय से नहीं हो रही है और उन्हें बड़े हुए विद्युत बिल भेजे जा रहे हैं और सड़क पर खड़े जानलेवा विद्युत खंभे लोगों की जान ले रहे हैं जिन्हें जल्द से जल्द हटाया जाए इन सभी मांगों को पूरा करने के लिए कांग्रेस नेता के नेतृत्व में क्षेत्र वासियों द्वारा निगम अधिकारियों को शिकायती पत्र और ज्ञापन भी दिया गया.