लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से चलती बाइक पर छेड़छाड़, बचने के लिए कूदी तो छात्रा हुई घायल

ग्वालियर.
केआरजी कालेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिस युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, वह रिश्ते में उसके मामा का बेटा लगता है। छात्रा का कहना है- उसने लिफ्ट देने के बहाने वह उसे झांसी हाइवे ले गया, फिर छेड़छाड़ करने लगा। जिससे वह कूदी तो उसका पैर टूट गया।युवती अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने आरोपी पर एफआइआर दर्ज कर ली है। आरोपी से जब पूछताछ की तो वह बोला- युवती अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी, हाइवे पर उसने बाइक चलाने की जिद की, जिससे बाइक से गिर गई।
झांसी रोड थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि कंपू इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा बी.काम द्वितीय वर्ष में पढ़ती है। चार दिन पहले वह कालेज के बाहर खड़ी थी। तभी आकाश बघेल आया। उसने घर छोड़ने की बात कही, इसलिए वह उसके साथ बैठ गई। वह उसे बहाने से कैंसर पहाड़ी होते हुए हाइवे ले गया।उसने कहा कि उसे कुछ काम है, वह लौटकर उसे घर छोड़ देगा। हाइवे पर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जैसे ही आइटीएम हास्पिटल के पास पहुंचे तो छेड़छाड़ करने लगा। इससे वह कूदी और उसका पैर टूट गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में छात्रा की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है।