Now Reading
भाजपा संसदीय समिति की सदस्य पूर्व सांसद सुधा यादव का स्टेशन पर पार्टी पदाधिकारियों ने किया स्वागत

भाजपा संसदीय समिति की सदस्य पूर्व सांसद सुधा यादव का स्टेशन पर पार्टी पदाधिकारियों ने किया स्वागत

ग्वालियर.

सीमा सुरक्षा बल एवम रुस्तमजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के संस्थापक, सी सु बल के प्रथम महानिदेशक पद्मविभूषण स्व. के. एफ. रुस्तमजी की जयंती के अवसर पर आज सीमा सुरक्षा बल हाउसिंग कोलोनी, एयर पोर्ट रोड महाराज पुरा, ग्वालियर में अखिल भारतीय पूर्व अर्ध सैनिकों के सशक्तिकरण के लिए कनफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स मार्टीयर्स तथा रूस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाए रहा है। इसमें कारगिल, पुलवामा तथा गलवान घाटी में शहीदों की वीरांगनाओं को समानित किया जावेगा। आयोजन की मुख्य अतिथि डॉ सुधा यादव, भूतपूर्व सांसद , सदस्य संसदीय समिति भारतीय जनता पार्टी एवं वीरांगना प्रथम कारगिल शहीद सुखबीर सिंह उप कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल के यहां ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा उनकी अगवानी की गई. सुधा यादव ने कहा कि शहीदों की याद में यह आयोजन ग्वालियर में हो रहा है जिस में शिरकत करने वह आई हैं और उन्हें इस आयोजन में शामिल होकर काफी खुशी हुई है आपको बता दें कि ग्वालियर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से प्रतिनिधि भाग लेंगे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top