सर्व वैश्य समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया

ग्वालियर,,,,, वैश्य समाज का महाअधिवेशन आज जीवाजी विश्विविद्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित किया गया । सम्मेलन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा समाज का गौरव फेमिना मिस इंडिया नन्दिनी गुप्ता के साथ समाज की 15 विलक्षण प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। आयोजन में बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे तो वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल द्वारा की गई कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सबसे पहले सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया जिसके बाद सर्व वैश्य समाज की ओर से मुकेश अग्रवाल द्वारा सिंधिया का स्वागत किया गया आयोजन में वैश्य समाज के अलग-अलग 25 घटक ओं द्वारा सहभागिता की गई और समाज की उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच पर सम्मानित किया गया जिनका चयन समिति द्वारा तय की गई ज्यूरी द्वारा किया गया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मंच से सर्व वैश्य समाज के आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वैश्य समाज का देश के विकास और समाज की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान है और इस तरह के आयोजन प्रतिभाओं को निखारने के लिए बेहद ही जरूरी हैं.