घनी बस्ती नूरगंज इलाके में घर में सिलेंडर फटने से लगी आग उड़ी मकान की छत
May 21, 2023

ग्वालियर
ग्वालियर के सेवानगर मार्ग पर नूरगंज इलाके में आज सुबह बाद आगजनी की घटना सामने आई है जहां एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से मकान में जोरदार आग लग गई धमाका इतनी तेज था की घर की छत ही उड़ गई जिसके बाद तत्काल मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई और मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है खाना की घनी बस्ती इलाके में हुई आगजनी की इस घटना के कारण इलाके में हड़कंप तो मच ही गया आग बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है लेकिन आग किस कारण से लगी इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है इसके साथ ही आगजनी में हुए नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है.