तिघरा रोड से पकड़ा शातिर वाहन चोर, चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद, साथियों की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में बेचते थे बाइक

ग्वालियर.
ग्वालियर की जनक गंज थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोच कर उसके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है पकड़े गए आरोपी को पहले भी बाइक चोरी की वारदात में पुलिस दबोच चुकी है उसके 3 साथी भी चोरी की वारदात में उसका साथ देते थे जो कि अभी फरार बताए गए हैं. सीएसपी लश्कर सियाज केएम ने बताया कि घाटीगांव माधवगंज और जनक गंज इलाके में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य विकास यादव को जनक गंज थाना पुलिस ने तिघरा थाना रोड पर बजरंग कॉलोनी के पास पकड़ा है और उसकी निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है पुलिस ने अपने तीन अन्य साथियों गोविंद भोला और एडल गुर्जर के नाम भी पुलिस को बताए हैं जो कि चोरी की इन वारदातों में पकड़े गए चोर का सहयोग करते थे पुलिस उनकी तलाश कर रही है फरार आरोपियों में दो आरोपी पिछले दिनों की बाइक चोरी की वारदात में पकड़े गए थे और फिलहाल जेल से बाहर है.