चलने-फिरने में असमर्थ बूढ़े मां बाप को प्रताड़ित कर रहा बड़ा बेटा, छोटा बेटा बचाने आया तो तलवार लेकर दौड़ाया

ग्वालियर
70 वर्षीय वृद्ध को उनका बड़ा बेटा ही प्रताड़ित कर रहा है। वृद्ध पिता चलने-फिरने में असमर्थ है। अब बेटा उसे घर में भी नहीं रहने दे रहा। उसे धमकाता है। जब छोटा बेटा दिल्ली से पिता की मदद के लिए आया तो उसके पीछे बड़ा बेटा तलवार लेकर दौड़ा और उसे भगा दिया। वृद्ध पिता ने पुरानी छावनी थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने इसमें सामान्य मारपीट की धाराओं में एफआइआर दर्ज की है, जबकि इस मामले में वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज होनी थी। एफआइआर होने के बाद भी आरोपित बेटा पिता को धमका रहा है।पुरानी छावनी स्थित पंजाबीपुरा में रहने वाले गुलजार सिंह रंधावा ने बताया उन्हें प्रोस्टेट कैंसर है। पिछले तीन साल से जमीन बेचकर इलाज करवा रहे हैं। उन्हें बेड रेस्ट करने के लिए डाक्टर ने बोला है। बड़ा बेटा शिवा सिंह रंधावा उन्हें प्रताड़ित करता है। जिस मकान में वह रहते हैं, उसमें रहने भी नहीं देता। वह टायलेट तक नहीं जा पाते, इसलिए अपने कमरे के बाहर ही वाशरूम बनवा रहे थे। इस पर उनके बेटे ने उन पर हमला कर दिया। गुलजार का कहना है- बेटे से उन्हें खतरा है।