भिंड में कंटेनर ने बाइक सवार लोगों को रौंदा- हादसे में 3 की मौत

भिंड.
मध्य प्रदेश के भिंड जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
भिंड में बाइक सवार तीन लोगों को कंटेनर ने रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी है।
इससे पहले मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में भीषण हादसा हो गया था, यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति, पत्नी और उनके बेटे की मौके पर मौत हो गई। इधर हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया हैं। पुलिस ने तीनों शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है वही कार को जब्त कर लिया।एमपी में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है, ऐसे में रोजाना वाहनों की रफ्तार व यातायात नियमों की अनदेखी से सड़कें खून से लाल हो रहीं है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में भीषण हादसे हो चुके है।