आगर विधायक विपिन वानखेड़े ग्वालियर पहुंचे, प्रदेश में कांग्रेस की एकतरफा सरकार बनने का दावा किया

ग्वालियर ,,,,,, ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे मध्य प्रदेश के आगर से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने ग्वालियर में बड़ा दावा किया है वानखेड़े ने कहा है कि मध्यप्रदेश में एकतरफा कांग्रेस की सरकार बनेगी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 150 से अधिक सीटें जीतकर लाएगी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार से फिर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे विपिन वानखेड़े ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार युवा बेरोजगार किसान और महिलाओं के आत्मसम्मान के लिए काम करेगी आगर विधायक विपिन वानखेड़े अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे थे जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए मध्यप्रदेश में जीत का दावा किया.
परेशान जनता को परेशान करने के लिए मोदी ने की नोटबंदी
केंद्र सरकार द्वारा दे रहा ₹2000 के सरकुलेशन पर रोक लगाने के निर्णय पर कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने कहा कि देश की जनता पहले ही महंगाई बेरोजगारी जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर काफी परेशान है उस पर जनता को और परेशान करने के लिए इस तरह के निर्णय केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लिए जा रहे हैं जो की पूरी तरह गलत है.