सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा सहित दर्जनभर डायरेक्टरों पर धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज

ग्वालियर,,,, सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा सहित दर्जनभर डायरेक्टरों पर ग्वालियर में एक और धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है जिसमें थाना थाटीपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का शिकार हुए 8 आरोपियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में इन्वेस्ट करने वाले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले 8 आरोपियों द्वारा पुलिस को शिकायत की गई थी जिसमें उनकी पॉलिसी लिमिट पूरे होने के बावजूद भी उनका रूपया कंपनी द्वारा वापस नहीं किया जा रहा है ऐसे में परेशान होकर फरियादी पुलिस के पास पहुंचे हैं और पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में सहाराश्री के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा सहित दर्जनभर डायरेक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है आगे विवेचना जारी है. बताया गया है कि जिन लोगों की शिकायत पर धोखाधड़ी का यह नया मामला दर्ज हुआ है उनके साथ ₹68 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है इससे पहले भी शहर के अलग-अलग थानों में सहारा कंपनी के मालिक सुब्रत राय सहारा पर धोखाधड़ी के अलग-अलग केस दर्ज हो चुके हैं.