बियर बार पर हुए झगड़े का बदला लेने राह चलते युवक से मारपीट कर की हवाई फायरिंग
May 19, 2023

ग्वालियर.
ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में बीयर बार पर हुए झगड़े का बदला लेने के लिए मारपीट कर हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है इस दौरान भागते समय आरोपी अपनी मोटरसाइकिल भी छोड़ गए जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में एमआईपीएस रोड पर जा रहे सनी थापा पर चार आरोपियों द्वारा कैला देवी मंदिर के पास अचानक से हमला किया गया और उसके साथ मारपीट कर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए, इस दौरान आरोपियों की मोटरसाइकिल पुलिस के हाथ लगी है जिससे एक आरोपी की पहचान हुई है आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर इस पूरे मामले का राजफाश किया जाएगा.