गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती मनाने का प्रयास कर रहे हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं से पुलिस की झूमा झटकी

ग्वालियर,,,,, ग्वालियर के दौलतगंज स्थित हिंदू महासभा कार्यालय के बाहर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तस्वीर लेकर निकल रहे हैं हिंदू महासभा और कार्यकर्ता के साथ यहां कोतवाली थाना पुलिस के बीच झूमा झटकी की स्थिति बन गई. दरअसल हिंदू महासभा के पदाधिकारी गेंडे वाली सड़क पर आयोजित हिंदू महासभा के कार्यक्रम से वापस दौलतगंज अपने कार्यालय लौट रहे थे इस दौरान हिंदू महासभा के कार्यकर्ता अपने हाथ में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तस्वीर लिए हुए थे और गॉडसे जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे इस दौरान मीडिया भी उनके आगे आगे दौड़ रही थी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और यहां पुलिस ने जब हिंदू महासभा कार्यकर्ता के हादसे नाथूराम गोडसे की तस्वीर छीनने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों के बीच तकरार की स्थिति बन गई लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर हिंदू महासभा कार्यकर्ता के हाथ से नाथूराम गोडसे की तस्वीर छीन कर उसे वापस हिंदू महासभा कार्यालय दौलतगंज पहुंचाया. यहां हिंदू महासभा के वरिष्ठ नेता जय वीर भारद्वाज द्वारा पुलिस की कार्रवाई को बर्बर बताते हुए कहा कि हिंदू महासभा द्वारा उनकी जयंती को मनाने का कार्यक्रम किया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई है कि पूरे देश में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगाने की भी मांग की है मध्य प्रदेश की सरकार ग्वालियर में उन्हें नाथूराम गोडसे की जयंती नहीं मनाने दे रही है ऐसे में कहा जा सकता है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं.