Now Reading
शादीशुदा प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर उसकी पत्नी के ऊपर तेजाब डालकर कातिलाना हमला, हालत गम्भीर

शादीशुदा प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर उसकी पत्नी के ऊपर तेजाब डालकर कातिलाना हमला, हालत गम्भीर

ग्वालियर.
ग्वालियर -ग्वालियर शहर के जनक गंज थाना क्षेत्र के रामद्वारा लक्ष्मीगंज इलाके में एक महिला ने अपने शादीशुदा प्रेमी की पत्नी के ऊपर तेजाब डालकर उस पर कातिलाना हमला किया गया है ।महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं इस मामले में आरोपी बनी महिला ने अपने प्रेमी के ऊपर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है ।उसने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है कि प्रेमी अमित बंसल उससे 4 साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा है ।अब उसने शादी से इंकार कर दिया है ।इस बीच दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला अमित बंसल के राम द्वारा स्थित घर पर पहुंच गई और उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी श्वेता के ऊपर उसने खतरनाक ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया ।जिससे वह 40 फ़ीसदी से ज्यादा जल चुकी है। पता चला है कि यह महिला अपने साथ तेजाब की बोतल लेकर आई थी और उसने अपने प्रेमी के धोखा देने पर इस महिला के ऊपर तेजाब डाला है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला हरेशिव मैरिज गार्डन के नजदीक रहती है ।उसने अमित बंसल पर शादी के झांसे में दुष्कर्म का आरोप लगाया है ।पुलिस ने यह एफआईआर गुरुवार दोपहर में दर्ज की थी इसके कुछ घंटे बाद ही महिला दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला अपने प्रेमी के रामद्वारा स्थित निवास पर पहुंच गई और उसने उसकी पत्नी श्वेता बंसल के ऊपर तेजाब डाल दिया ।पुलिस ने दोनों ही मामलों में क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। इधर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला भी अपने इलाज के लिए दिल्ली में भर्ती हो गई है ।ऐसा पुलिस का कहना है पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top