सेंट्रल जेल से पैरोल पर गए तीन कैदी हुए फरार जेल प्रशासन ने बहोड़ापुर थाने में दर्ज कराई एफ आई आर
May 18, 2023

ग्वालियर,,,,, ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में बनी सेंट्रल जेल से पैरोल पर गए 3 कैदियों के वापस नहीं लौटने पर जेल प्रशासन ने बहोड़ापुर थाने में कैदियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि बहोड़ापुर सेंट्रल जेल से पैरोल पर गए तीनों कैदियों को 15 मई को वापस लौट कर आना था लेकिन जब कैदी वापस नहीं लौटे तो जेल प्रशासन ने पूरे मामले की जानकारी बहोड़ापुर थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने सत्यवीर धोबी सत्यप्रकाश धोबी और गोविंद सिंह कुशवाहा पर धारा 224 के तहत फरार होने की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है जिसके लिए संबंधित थाना पुलिस को भी जानकारी भेजी गई है.