किराना कारोबारी गोकुल बंसल के गोदाम से नौकरों ने की चोरी की वारदात, सस्ते माल के बीच महंगे माल को रखकर साथी की मदद से करते थे दुकान से बाहर

ग्वालियर.,,,, ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दाल बाजार में नैना वाली गली में एक किराना कारोबारी के यहां चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है चोरी किराना कारोबारी के काफी विश्वासपात्र तीन नौकरों द्वारा अंजाम दी गई जिसमें इनका एक अन्य बाहर का साथी भी शामिल था किराना कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है टीआई थाना कोतवाली दामोदर गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दाल बाजार के किराना कारोबारी गोकुल बंसल ने शिकायत की है कि उनकी दुकान से काफी समय से छेना पाउडर के कटे गायब हो रहे थे उन्होंने जब जांच पड़ताल की और गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता लगा कि उनके यहां काम करने वाले तीन नौकर बलवीर बघेल, पवन कुशवाहा और रोहित शर्मा ने संदीप बघेल के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है जिसमें आरोपी छेना पाउडर एवं अन्य कीमती किराना सामान को सस्ते किराना सामान की बोरी में छिपाकर बेचने के नाम पर दुकान के बाहर से निकाल दिया करते थे कोतवाली थाना पुलिस ने फ़िलहाल चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है जिसके लिए पुलिस द्वारा दुकान और गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जाएंगे.