कपड़ा कारोबारी से रंगदारी मांगने वाला दो हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर.
कपड़ा कारोबारी से जमीन पर निर्माण कार्य करने के एवज में 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले दो माह से वह फरार चल रहा था। हरिशंकरपुरम में रहने वाले कपड़ा कारोबारी सुरेश अरोरा की झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत केदारपुर में जमीन है। मार्च में वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य के लिए गए थे, इसी दौरान भारत सिंह गुर्जर और उसके साथियों ने उनसे 25 लाख रुपये रंगदारी मांगी। जब उन्होंने रंगदारी देने से इनकार कर दिया तो सुरेश और उनके बेटे पर हमला कर दिया। इस मामले में झांसी रोड पुलिस ने भारत सिंह गुर्जर और उसके साथियों पर एफआइआर दर्ज की। इसके बाद आरोपितों ने सुरेश और उनके बेटे को केस वापस लेने के भी धमकाया। इस मामले में तीन आरोपितों को अग्रिम जमानत मिल गई थी, इसमें पुलिस ने ही लापरवाही बरती थी। जिसके चलते एएसआइ को सस्पेंड किया गया था, फिर तीन आरोपित गिरफ्तार हुए। मुख्य आरोपित भारत सिंह गुर्जर फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर दो हजार रुपये का इनाम घोषित था। बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।