Now Reading
सिंधिया के मुकाबले कांग्रेस ने अजय सिंह को मैदान में उतारा, ग्वालियर पहुंचने पर कहा 2018 से ज्यादा सीटें मिलेगी कांग्रेस को, प्रधानमंत्री को बताया फर्जी हनुमान भक्त

सिंधिया के मुकाबले कांग्रेस ने अजय सिंह को मैदान में उतारा, ग्वालियर पहुंचने पर कहा 2018 से ज्यादा सीटें मिलेगी कांग्रेस को, प्रधानमंत्री को बताया फर्जी हनुमान भक्त

ग्वालियर
,,,,, कांग्रेस किसी भी सूरत में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उन्हीं के गढ़ में आइना दिखाने की रणनीति बना रही है। ग्वालियर-चंबल संभाग में उन लोगों को प्रभारी बनाकर भेजा जा रहा है। जिनका पारिवारिक रूप से सिंधिया परिवार से राजनीति में छत्तीस का आंकड़ा है।इसी रणनीति के तहत ग्वालियर व दतिया जिले का प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पुत्र व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल) को बनाया गया है। प्रभारी बनने के बाद अजय सिंह स्थानीय लोगों से संवाद करने के लिए दो दिन के प्रवास पर बुधवार को ग्वालियर पहुंचे. अजय सिंह और राहुल भैया ने कहा कि सिंधिया गलतफहमी में ना आ रहे हैं कि उनके कारण कांग्रेस की सरकार बनी थी कांग्रेस की सरकार कांग्रेस के दम पर बनी थी और इस विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया फर्जी हनुमान भक्त

कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत के बाद मध्यप्रदेश में भी कर्नाटक फार्मूला लागू करने के सवाल पर अजय सिंह ने कहा कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश की परिस्थितियां अलग है मध्यप्रदेश में कर्नाटक का फार्मूला नहीं चलेगा मध्यप्रदेश में अलग फार्मूला चलेगा जो कि अभी गुप्त रखा गया है और आने वाले दिनों में सामने आएगा. अजय सिंह ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी ने हनुमान जी के नाम पर राजनीति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलई कर्नाटक चुनाव में खुली है क्योंकि वह फर्जी हनुमान भक्त हैं इसलिए भाजपा पर कर्नाटक में हनुमान जी का बैक फायर हुआ है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top