दुष्कर्म के मामले में फंसे होटल संचालक के बेटे पर पीड़िता को रास्ते में रोककर मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज

ग्वालियर.
दुष्कर्म के मामले में फंसे होटल शेल्टर के संचालक के बेटे मोहित गर्ग पर पीड़िता को धमकाने और पीटने का आरोप है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोप लगाया है कि जब वह थाने से हास्टल जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपित कार से आया। उसे पड़ाव पुल पर रोका और उसके साथ मारपीट की। धमकाकर कहा अगर केस वापस नहीं लिया तो उसे गायब करा दिया जाएगा। पीड़िता की शिकायत पर पड़ाव थाना पुलिस ने आरोपी पर राजीनामा के लिए धमकाने के मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है। यहां बता दें, दुष्कर्म के मामले में भी अभी तक आरोपित पकड़ा नहीं गया है। पुलिस अधिकारियों ने जांच के नाम पर आरोपित को गिरफ्तारी से छूट दे रखी है। इससे पुलिस पर तमाम आरोप लग रहे हैं।
होटल शेल्टर के मालिक के बेटे मोहित गर्ग पर ग्वालियर में पढ़ाई कर रही 24 वर्षीय छात्रा ने दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज करवाई थी। इस मामले में पड़ाव थाना पुलिस ने मोहित की ओर से पीड़िता पर ब्लैकमेलिंग की एफआइआर दर्ज की थी। पीड़िता को इस मामले में जमानत मिल चुकी है, जबकि आरोपित मोहित गर्ग अभी तक नहीं पकड़ा गया है। पीड़िता ने पड़ाव थाने पहुंचकर शिकायत की है कि वह स्कूटी से सिटी सेंटर स्थित बलवंत नगर की ओर जा रही थी। यहां उसका हास्टल है। पड़ाव पुल के पास आरोपित मोहित गर्ग कार से आया। उसने काले रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की जींस पहनी थी। पीड़िता का कहना है आरोपित ने रोककर मारपीट की और कहा केस वापस ले, अगर केस वापस नहीं लिया तो मंत्रियों से संबंध हैं, गायब करवा देंगे। अब यह पूरा मामला आने के बाद पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।