पेयजल समस्या को लेकर निगम परिषद की बैठक में हुआ भारी हंगामा सभापति की आसंदी के सामने कांग्रेस पार्षद धरने पर बैठे
ग्वालियर,,,,,, गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में पेयजल किल्लत बढ़ती जा रही है ग्वालियर नगर निगम परिषद की बैठक में भी आज पेयजल समस्या को लेकर काफी हंगामा हुआ और सत्तापक्ष के कांग्रेसी विधायक भी सभापति की आसंदी के सामने धरने पर बैठ गए कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्षदों के इलाकों में पेयजल सप्लाई बाधित की जा रही है जिससे जनता परेशान हो रही है तो वही भाजपा पार्षदों और सभापति ने कहा कि 57 साल में भाजपा ने पेयजल की किल्लत को पूरी तरह खत्म कर दिया था 10 महीने की कांग्रेस के कार्यकाल में शहर में यह स्थिति उत्पन्न हुई है जिसके लिए खुद कांग्रेसी महापौर जिम्मेवार हैं निगम परिषद की बैठक में पेयजल को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर तकरार हुई और कांग्रेस पार्षद अपनी आसंदी से उठकर सभापति के सामने धरने पर बैठ गए बाद में पेयजल समस्या का निराकरण करने के आश्वासन पर कांग्रेस पार्षदों द्वारा अपना धरना खत्म किया गया.