उत्तर प्रदेश से मजदूरी करने आए परिवार की बेटी से सुपरवाइजर ने किया दुष्कर्म, नौकरी से निकालने की धमकी देकर करता रहा शोषण

ग्वालियर.
सिरोल थाना अंतर्गत माडल डाउन में मऊरानीपुर से आए मजदूर की बेटी के साथ सुपरवाइजर के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपित ने फरियादिया को धमकाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके माता-पिता को मजदूरी से निकालने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। तंग आकर पीड़िता ने पूरी सच्चाई अपने पिता को बता दी, जिसके बाद माता पिता के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।
सिरोल थाना पुलिस के मुताबिक माडल टाउन में काम चल रहा है। वहां पर ठेकेदार मऊरानीपुर से मजदूर काम करने के लिए आए हुए हैं। 19 साल की युवती भी अपने माता पिता के साथ यहां पर आई हुई है। 24 मार्च को उसकी मां की तबियत खराब होने पर वह पिता के साथ मजदूरी करने गई थी। वहां पर सुपरवाइजर बलदेव भदौरिया की उस पर नजर पड़ी तो युवती को एकांत में काम कराने के बहाने ले गया और वहां पर दुष्कर्म कर दिया। आरोपित भिंड का रहने वाला है, पुलिस तलाश कर रही है। एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया का कहना है कि 19 साल की युवती है जिसने शिकायत की है। यह दोनों एक ही साइट पर काम करते थे। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।