भिंड के शेरपुर गांव पहुंची एनआइए की टीम, टेरर फंडिंग को लेकर जांच पड़ताल जारी

भोपाल / भिंड
खालिस्तान आंदोलनऔर आतंकवादी नेटवर्क का गठजोड़ पता करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए ) ने बुधवार सुबह देश के छह राज्यों में 120 से ज्‍यादा ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। मध्य प्रदेश के भिंड और बड़वानी में भी जांच एजेंसी की टीम द्वारा कार्रवाई की है। भिंड में एंडोरी थाना क्षेत्र में एनआइए की टीम ने कुछ लोगों को पकड़ा है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

भिंड के शेरपुर गांव में हुई कार्रवाई

देश भर में पड़े छापे के क्रम में चंबल अंचल के भिंड में भी टीम द्वारा कार्रवाई करने की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यहां एंडोरी थाना अंतर्गत शेरपुर गांव से संदिग्ध को उठाए जाने की खबर है। जतेन्द्र सिंह पुत्र नरेन्दर सिंह के यहां बैंक खातों में विदेशी मुद्रा का बड़ा लेनदेन होने के कारण एनआइए की टीम पूछताछ करने पहुंची थी। जबकि जतेन्द्र सिंह के पिता नरेन्दर सिंह प्राइवेट बस चालक के रूप में नौकरी करते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो जतेन्द्र सिंह के पुत्र विदेश में रहते है और वहीं से खातों में मोटा लेन-देन हुआ है।

खंडवा में रकीब कुरैशी के घर एनआइए टीम की दबिश

इंटरनेट के माध्यम से आतंक का जाल फैलाने में लगे आतंकी संगठन सिमी के सदस्य रहे अब्दुल रकीब कुरैशी का मोबाइल राज उगलने लगा है। मोबाइल पर बातचीत और रकीब से मिले सुराग के आधार पर एनआइए कोलकाता की टीम ने खंडवा के खानशाहवली कालोनी में स्थित रकीब के घर दबिश दी। मंगलवार को सुबह करीब दस बजे स्थानीय पुलिस के साथ एनआइए के अधिकारी खानशाहवली कालोनी में अब्दुल रकीब कुरैशी के घर पहुंचे।कोतवाली और मोघट पुलिस की टीम ने रकीब के घर को चारों तरफ से घेर लिया। हालांकि एनआइए टीम को आरोपित के स्वजनों के विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन कुछ देर बाद वे सर्चिंग को लेकर राजी हो गए लेकिन वीडियोग्राफी करने से रोकते रहे। करीब दो घंटे तक रकीब के कमरे में अधिकारियों ने तलाशी ली।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top