Now Reading
परिषद की बैठक में पार्षदों द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद निगमायुक्त ने अपर आयुक्त अतिबल सिंह को हटाया

परिषद की बैठक में पार्षदों द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद निगमायुक्त ने अपर आयुक्त अतिबल सिंह को हटाया

ग्वालियर.
ग्वालियर  नगर निगम परिषद की अभियाचित बैठक का आयोजन आज सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में निगम परिषद कार्यालय में किया गया । अभियाचित बैठक में शहर विकास के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए जहां शहर के विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष के पार्षदों द्वारा भी काफी हंगामा किया गया जिसमें नगर निगम के अपर आयुक्त अतिबल सिंह पर भी पार्षदों द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए ऐसे में ग्वालियर नगर निगम आयुक्त द्वारा अतिबल सिंह से संबंधित विभाग का पदभार छीन लिया गया है नेता प्रतिपक्ष हरिपाल सिंह ने बताया कि परिषद की बैठक में पार्षदों ने अपने मुद्दे उठाए थे जिस पर नगर निगम आयुक्त द्वारा अतिबल सिंह को हटाया गया है क्योंकि पार्षद नगर निगम की चुनी हुई इकाई हैं और जनता की समस्या को यहां परिषद में उठाते हैं निगम अधिकारियों को अधिकार है कि वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों को हटा सकते हैं या ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन पार्षदों की यही मंशा रहती है किस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास हो उसी अनुरूप अधिकारियों की तैनाती की जाए खासकर जिन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं उन पर कार्रवाई हो. वही अपर आयुक्त अतिबल सिंह को उनके प्रभार के विभाग से हटाए जाने पर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने कहा कि यह एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है जो की चलती रहती है नगर निगम में कुछ नए इंजीनियर भी आए हैं उनको भी उनके पद अनुरूप व्यवस्थित करना है इसलिए अतिबल सिंह को प्रशासनिक फेरबदल के तहत हटाया गया है जिससे नगर निगम प्रशासन बेहतर परिणाम लोगों के सामने ला सके.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top