बीमा कलेक्शन एजेंट ट्रांसपोर्ट नगर के आधा सैकड़ा व्यापारियों के करोड़ों रुपए लेकर हुआ फरार, पीड़ित व्यापारी पहुंचे पुलिस के पास

ग्वालियर,,,, ग्वालियर में एक बीमा कलेक्शन एजेंट द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के आधा सैकड़ा से अधिक व्यापारियों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है पीड़ित कारोबारी एसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है जिस पर पुलिस अधिकारियों ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
, ट्रांसपोर्ट नगर के दर्जनभर से अधिक कारोबारियों ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि बीमा पोस्ट ऑफिस और लोन कलेक्शन के नाम पर वसूली करने वाला एक एजेंट पिछले अक्टूबर के महीने में अचानक से गायब हो गया है एजेंट से जुड़े लोगों ने जब जांच पड़ताल की तब पता लगा कि आरोपी द्वारा व्यापारियों से जो राशि कलेक्शन की गई थी वह बैंक में जमा ही नहीं कराई गई इस तरह आरोपी तकरीबन आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को चूना लगाकर फरार हुआ है और इस पूरे मामले में दो से तीन करोड़ रुपए के गबन का आरोप है पुलिस अधिकारियों ने एसपी ऑफिस पहुंचे धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यापारियों की बात सुनते हुए मामले में उचित कार्रवाई कर व्यापारियों को उनकी राशि वापस कराने का आश्वासन दिया गया इसके साथ ही एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा है कि उक्त एजेंट के खिलाफ संबंधित थाने में एफ आई आर भी दर्ज की जाएगी और पुलिस उसे जल्द से जल्द तलाशने का प्रयास करेगी.