ग्वालियर,,,,,, पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद शहर में हर्ष फायरिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है ताजा मामले में शादी समारोह में एक युवक द्वारा एक के बाद एक कई फायर किए गए इतना ही नहीं विवाह समारोह में एक अन्य युवक डीजे पर भी पिस्टल लहराते हुए नजर आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है वीडियो पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का होना बताया गया है वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि क्राइम ब्रांच को फायरिंग की वीडियो की जांच पड़ताल के लिए निर्देश दिए गए हैं मैरिज गार्डन संचालकों को भी स्पष्ट हिदायत है की गार्डन में हर्ष फायरिंग की घटनाएं नहीं होने दे इसमें जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.