घायल अवस्था में सड़क पर मिले युवक की मौत होने पर आक्रोशित लोगों ने हजीरा इलाके में किया चक्काजाम

ग्वालियर,,,, ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के बिरलानगर लाइन नंबर 2 में रहने वाले पेशे से दर्जी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से नाराज परिजनों द्वारा उसके शव को हजीरा चौराहे पर सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मर्ग कायम कर मामले की उचित जांच करने का आश्वासन दिया सीएसपी रवि भदौरिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बिरलानगर लाइन नंबर 2 में रहने वाले जसवंत आर्य 9 तारीख को घायल अवस्था में हजीरा के लदेडी इलाके में मिले थे, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान जसवंत की मौत होने पर नाराज परिजनों द्वारा चक्का जाम किया गया लेकिन परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया गया है पुलिस अब मामले की दोबारा से पड़ताल करेगी और युवक के मारपीट में घायल होकर उसकी मौत के पीछे क्या कारण हैं उसका पता लगाने का प्रयास किया जाएगा.