Now Reading
बहन की शादी का सामान खरीदने बाजार जा रहे भाई की बाइक में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर हुई दर्दनाक मौत, 2 अन्य घायल

बहन की शादी का सामान खरीदने बाजार जा रहे भाई की बाइक में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर हुई दर्दनाक मौत, 2 अन्य घायल

ग्वालियर
गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी , जिस पर तीन किशोर सवार थे। तीनों उछलकर सड़क पर गिरे। इसमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिस किशोर की इस हादसे में मौत हुई, उसकी बड़ी बहन की एक माह बाद शादी है। शादी की तैयारियां घर में चल रही थीं। किशोर की मौत से खुशियां मातम में बदल गईं। किशोर अपनी बहन की शादी के लिए कुछ सामान खरीदने के लिए ही दोस्तों के साथ घर से बाजार के लिए निकला था। इस हादसे में उसके दो दोस्त भी घायल हुए हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं। यह घटना गोला का मंदिर क्षेत्र की है। गोला का मंदिर पुलिस ने कार चालक पर एफआइआर दर्ज कर ली है, लेकिन कार चालक अभी पकड़ा नहीं गया है। पुलिस का कहना है कि चालक कार छोड़कर भाग गया है। उसकी कार जब्त कर ली गई है।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिंटो पार्क स्थित सैनिक कालोनी के रहने वाले दिलीप सिंह भदौरिया के चार बच्चे हैं। इकलौता बेटा कुणाल सिंह उम्र 17 वर्ष दोस्त अभय सिंह तोमर और अभिषेक सिकरवार के साथ बाजार गया था। कुणाल की बड़ी बहन सोनम की 15 जून को शादी है। कुणाल शादी के लिए सामान खरीदने दोस्तों के साथ गया था। वह बाइक पर बीच में बैठा था, जबकि दोस्त बाइक चला रहा था। यह लोग इंद्रमणि नगर की ओर से जा रहे थे, जैसे ही भाऊ साहब पोतनीस एनक्लेव के सामने से गुजरे तो एनक्लेव की ओर से कार एमपी 07 सीबी 1835 आई। कार काफी तेज रफ्तार में थी। कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों उलछकर सड़क पर गिरे। आसपास से गुजर रहे लोग मदद के लिए दौड़े। कार चालक यहां से भाग निकला। लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। तीनों को अस्पताल भिजवाया गया। यहां कुणाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवाया।गोला का मंदिर थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि कार मृदुल गोस्वामी पुत्र विजय गिरि गोस्वामी निवासी एच-33, दीनदयाल नगर गिर्द ग्वालियर के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार तो जब्त कर ली है, लेकिन कार चालक अभी पकड़ा नहीं गया है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top