डॉक्टर की लापरवाही से बुजुर्ग मरीज की जान पर बनी, दवा की जगह पिया तेजाब, डॉक्टर पर आपराधिक प्रकरण दर्ज

ग्वालियर,,,,,, ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र में एक मरीज की जान पर उस समय बन आई जब डॉक्टर की लापरवाही के चलते उसने दवा की जगह तेजाब पी लिया जिसके बाद आनन-फानन में उसे जया रोग चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है तो वही मरीज के परिजन की शिकायत पर प्राइवेट डॉक्टर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ है. एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सिरौल थाना क्षेत्र के जाटव मोहल्ला में रहने वाले विनोद जाटव ने शिकायत की है कि यहां मोहल्ले में प्राइवेट क्लीनिक संचालित करने वाले जितेंद्र जाटव के यहां उनके पिता देवीराम जाटव इलाज कराने गए थे इसी दौरान डॉक्टरों ने दवाई दी थी लेकिन दवाई के साथ एक तेजाब की शीशी भी उनके पिता को दे दी गई और उसके पीते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद डॉक्टर खुद उन्हें लेकर जेएच में उपचार के लिए पहुंचा जहां पिता का उपचार किया जा रहा है मामले में डॉक्टर की लापरवाही को देखते हुए पुलिस द्वारा उस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.