ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर ने कर्नाटक में बीजेपी की जीत का किया दावा, स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत

ग्वालियर ,,,, देर रात ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया नरेंद्र तोमर ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की जोरदार जीत का दावा करते हुए कहा कि कर्नाटक में भाजपा की जीत 2024 में पार्टी के नए दरवाजे खोलेगी कांग्रेसी नेता जयराम रमेश द्वारा कांग्रेश की जीत के दावे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया. इसके साथ ही श्योपुर के कूनो अभ्यारण में सीटों की मौत और उनकी शिफ्टिंग की चर्चाओं पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह प्राकृतिक मौत हुई है चिकित्सक और डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं इसमें कोई नई बात नहीं है वही राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट द्वारा दिए गए बयान जिसमें उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी विपक्ष की भूमिका सही नहीं निभा पा रही है केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि शायद पायलट खुद विपक्ष की भूमिका में हैं इसलिए ऐसा बयान दिया है. वही ग्वालियर चंबल अंचल में पूर्व सीएम कमलनाथ के लगातार बढ़ते हुए दौरों पर केंद्रीय मंत्री पवन ने कहा कमलनाथ आ रहे हैं तो आने दीजिए सभी को आने का हक है.