गोले का मंदिर चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर लगे भाले को युवक ने तोड़ा, छत्रिय समाज के लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

ग्वालियर.
ग्वालियर के सबसे बड़े गोले का मंदिर चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति में लगे भाले को एक सिरफिरे युवक द्वारा तोड़कर नुकसान पहुंचाया गया है. घटना से गुस्साए क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा इस घटना से नाराज होकर यह काफी हंगामा भी कर दिया गया तो वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति में लगे भाले को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी युवक को भी हिरासत में लिया गया है पुलिस कप्तान राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से बीमार बताया गया है जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है आरोपी युवक के खिलाफ गोले का मंदिर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया है क्योंकि महाराणा प्रताप का समाज में एक विशेष स्थान है इसलिए कुछ लोगों ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की थी और उन्हें भी समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने घटना को किस कारण से अंजाम दिया.