जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में छात्रों की स्कूटी की डिक्की तोड़कर साथ मोबाइल पार

ग्वालियर
जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में शुक्रवार को हो रही स्नातक की परीक्षा के दौरान सात स्कूटियों की डिग्गी तोड़कर सात मोबाइल चोरी होने की घटना सामने आई है। सुबह के समय स्नातक की परीक्षा चल रही थी, वहीं छात्र अपने वाहनों को पार्किंग में लगाकर परीक्षा देने चले गए। जब दोपहर के समय छात्र परीक्षा देकर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी स्कूटी की डिग्गियों को तोड़कर किसी ने मोबाइल चुरा लिए हैं। बता दें कि जहां वाहन पार्क किए जाते हैं वहां गार्ड भी तैनात होते हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी के बावजूद भी छात्रों के वाहनों से मोबाइल चोरी हो गए। गुस्साए छात्रों ने इसकी लिखित शिकायत जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा़ राजेंद्र बघेल से की। उन्होंने मामले में जांच करवाने की बात कही है। इसके साथ ही जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा यूनिवर्सिटी थाने में मामले की शिकायत की गई है और पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है चोर का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं.