Now Reading
राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं ने दिखाया असर, लू जैसे हालात बने, पारा 44 डिग्री पहुंचने की संभावना

राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं ने दिखाया असर, लू जैसे हालात बने, पारा 44 डिग्री पहुंचने की संभावना

ग्वालियर
राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के चलते ग्वालियर चंबल अंचल में गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया है और सड़कें तपने लगी हैं सुबह दस बजे के बाद शहर का मौसम अचानक बदल गया। छह से सात प्रतिघंटा की गति से गर्म हवा चल रही है। इससे लू के हालात बन गए हैं। गर्म हवा की वजह से हाथ पैरों में जलन हो रही है। गर्मी के तेवर को देखते हुए लोग मुंह से कपड़ा बांधकर निकल रहे हैं। सड़कों पर लोगों की संख्या घट गई है, जिससे व्यस्तम सड़कों पर कम लोग दिख रहे हैं। सिग्नल पर खड़े होने पर लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। सिग्नल के पहले छांव दिख रही है, वैसे दुपहिया वाहन चालक उसके नीचे खड़े हो गए। मौसम विभाग ने अधिकत तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने के आसार जताए हैं।

बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवातीय मोचा तूफान की गति बढ़ गई है। इसने पृथ्वी की हवा को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है। इस कारण हवा का रुख पश्चिमी हो गया है। हवा की गति भी तेज हो गई है। हवा में नमी नहीं होने की वजह से गर्म हो गई। इसकी चुभन भी बढ़ी है। यह हवा राजस्थान की ओर से आ रही है। वर्तमान में राजस्थान में गर्मी हो रही है। रेगिस्तान तपने की वजह से लू भी चल रही है। इस कारण गर्म हवा ग्वालियर चंबल संभाग की ओर आ रही है। संभाग राजस्थान से लगा हुआ है, इस कारण ज्यादा प्रभावित है। अचानक बढ़ी गर्मी के कारण शीतपेय के बाजार में गर्माहट आ गई। गन्ना, फल के जूस की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखी। सिकंजी सहित अन्य शीत पेय का उपयोग करते दिखे। इसके अलावा बिजली कंपनी की लाइनें भी हाफने लगी हैं। लाइनों पर लगातार दवाब बढ़ रहा है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top