ऊर्जा मंत्री ने दिखाई दरियादिली, शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं को वाहन की व्यवस्था कर घर तक पहुंचाया

ग्वालियर,,,, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अनोखा अंदाज एक बार फिर देखने को मिला है दरअसल सेवा नगर इलाके में संचालित शराब की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर पहुंची महिलाओं द्वारा यहां ऊर्जा मंत्री के बंगले का घेराव कर उनके बंगले के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया गया था ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को जब बंगले के बाहर प्रदर्शन की सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और यहां प्रदर्शन कर रही महिलाओं से चर्चा कर उनकी समस्या जानी और उन्हें जल्द से जल्द मदद का आश्वासन देते हुए ऊर्जा मंत्री ने दरियादिली दिखाते हुए कड़ी धूप में प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं को उनके घर तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की और खुद महिलाओं को वाहनों मैं बिठाकर उनके घर तक के लिए रवाना किया प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं का कहना है कि पिछले 1 महीने से सेवा नगर इलाके में शराब की दुकान बंद करने को लेकर आवाज उठा रही हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है तो वही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि उन्हें बंगले के बाहर प्रदर्शन की सूचना मिली थी वह दूरी पर थे इसलिए उन्हें आने में देर हुई और नैतिकता के आधार पर उन्होंने यहां प्रदर्शन करने पहुंची सभी महिलाओं को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की है ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वे उनके घर जाकर उनकी समस्या सुनेंगे और उसका निराकरण करने का प्रयास करेंगे.