Now Reading
बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला से लाखों की धोखाधड़ी, हजीरा थाने में पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला से लाखों की धोखाधड़ी, हजीरा थाने में पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

ग्वालियर
रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला और उसके बेटे को ठग लिया गया। ठगी करने वालों में एक महिला भी शामिल है। इन लोगों ने मिलकर महिला और उसके बेटे को फंसाया। इनसे तीन लाख रुपये यह कहकर लिए- मंत्री कोटे से बिना परीक्षा दिए रेलवे में क्लर्क बनवा देंगे। हजीरा थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।

हजीरा स्थित चार शहर का नाका निवासी जमुना देवी का बेटा रोहित आर्य नौकरी की तलाश कर रहा है। जमुना बेटे का जाति प्रमाण पत्र बनवाने कलेक्ट्रेट गई थीं। उनकी मुलाकात बंटी आर्य, जीतू खटीक से हुई। इन लोगों ने जमुना और उसके बेटे को पूनम पाराशर से यह कहकर मिलवाया कि इनकी पहुंच बड़े अधिकारियों से है, बिना परीक्षा दिए नौकरी लगवा दी जाएगी। बोले- छह लाख रुपये में मंत्री कोटे से नौकरी लग जाएगी। इतने पैसे देने में उसने असमर्थता जताई, इसके बाद यह लोग बोले- कलेक्ट्रेट में चपरासी बनवा देंगे। तीन लाख रुपये मांगे। महिला ने मना कर दिया। फिर बोले- आपका बेटा पढ़ा लिखा है, चपरासी की नौकरी करते ठीक नहीं लगेगा, इसलिए आधे रुपये अभी दे दो। आधे रुपये रेलवे में नौकरी लगने के बाद देने होंगे। इस तरह 3 लाख रुपये ले लिए। महिला ने रुपये दिए। बंटी और जीतू उसे मथुरा ले गए कि उसकी ज्वाइनिंग करवा रहे हैं। मथुरा रेलवे स्टेशन से ही उसे वापस लौटा लाए कि कानपुर में विजिलेंस का छापा पड़ गया है। फिर दिल्ली चलने की बात कही। कई बार दिल्ली ले गए, लेकिन स्टेशन पर ही चार से पांच घंटे बैठाकर वापस ले आते थे। शक हुआ, तब इन लोगों से पैसा वापस मांगा। इसके बाद इन लाेगों ने पैसा वापस करने से इंकार कर दिया। महिला ने इसकी शिकायत की। हजीरा थाने में आरोपितों पर एफआइआर दर्ज की गई।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top