Now Reading
पड़ोसी बन कर महिला से मदद मांगी, क्यूआर कोड स्कैन करते ही खाते से उड़े ₹200000

पड़ोसी बन कर महिला से मदद मांगी, क्यूआर कोड स्कैन करते ही खाते से उड़े ₹200000

ग्वालियर.
ग्वालियर के सिमरिया गांव की महिला से दो लाख रुपये की ठगी हो गई। महिला के पास अंजान नंबर से काल आया था, लेकिन आवाज पड़ोसी युवक के जैसी थी। सिमरिया निवासी निर्मल कौर के पति मलकीत कौर किसान हैं। उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से काल आया था। काल करने वाले ने खुद को प्रिंस बताया। प्रिंस उनके पड़ोस में रहता है। महिला का कहना था, आवाज भी बिलकुल पड़ोसी युवक जैसी ही थी। उसने फोन कर कहा- उसके बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं, वह उनके खाते में रुपये डलवा देगा, बाद में उनसे रुपये ले लेगा। महिला ने बेटे का खाता नंबर दे दिया। फिर बेटे के मोबाइल पर उसने बात की। उसे क्यूआर कोड भेजा और इसके जरिये ही खाते में पैसा ट्रांसफर करने की बात कही। महिला के बेटे ने मोबाइल पर क्यूआर कोड को स्कैन किया तो उसके ही खाते से रुपये निकलने लगे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top