भारत विकास परिषद के दायित्व ग्रहण समारोह में शामिल हुए सिंधिया, नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

ग्वालियर,,,, भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह ग्वालियर के चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आतिथ्य में आयोजित हुआ जहां भारत विकास परिषद की नवीन कार्यकारिणी द्वारा अपने पद की शपथ ली गई भारत विकास परिषद समाज सेवा के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था है और देशभर में इसकी अलग-अलग शाखाएं हैं ग्वालियर में आयोजित हुए दायित्व ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी और बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल के साथ ही तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आयोजन को संबोधित करते हुए मंच से भारत विकास परिषद की जमकर तारीफ की केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समाज सेवा के लिए भारत विकास परिषद द्वारा अनूठा कार्य किया जा रहा है और उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं भी प्रेषित की भारत विकास परिषद के मध्य प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष युगल गर्ग ने पूरे आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा हर वर्ष नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाता है और इस वर्ष भी नई कार्यकारिणी बनाने के साथ ही आज दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित हुआ है और भारत विकास परिषद को गर्व है कि आयोजन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों द्वारा सिंधिया का स्वागत सम्मान भी किया गया.